बांसवाड़ा

Showing posts with label माही बजाज सागर. Show all posts
Showing posts with label माही बजाज सागर. Show all posts

September 09, 2019

माही बजाज सागर बांध

माही बजाज सागर

पश्चिम भारत में बहने वाली माही नदी जिसका उदगम स्थल मध्य प्रदेश का धार जिला है। नदी म.प्र. से निकलने के बाद दक्षिणी राजस्थान के वागड़ क्षेत्र से बहते हुए गुजरात में प्रवेश करती है तथा अंत में खंभात की खाड़ी में गिर जाती है।
माही नदी की विशालता के कारण ही इसे सागर नाम से जाना जाता है।माही बांध परियोजना के अन्तर्गत इस पर कई जगह बांधों का निर्माण किया गया है।इसी कड़ी में माही बजाज सागर बांध का निर्माण सन 1972-1982 में किया गया है।बांध का नामकरण स्वर्गीय जमनालाल बजाज के नाम पर किया गया है
यह भी जानेराम कुंड तलवाड़ा
माही बजाज सागर बांध
बांध का निर्माण बिजली उत्पादन और सिंचाई के उद्देश्य से किया गया है।बांध बांसवाड़ा जिला मुख्यालय से करीब 16 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
बांध का विशाल जल भराव क्षेत्र और आसपास हरे भरे भू क्षेत्र के कारण पर्यटन का केंद्र भी है।

मानसून के समय में जब धरती ने हरी चादर ओढ़ रखी हो यहां का मौसम बहुत ही खुशमिजाज होता है।मौसम ठंडा और सुहावना होता है
बांध के विशाल जल भराव क्षेत्र में कई द्वीप उभरे हुए है जो यहां खूबसूरती में और इजाफा करते हैं।बांध में मगरमच्छ और कछुए प्रचुरता में पाए जाते हैं
माही बांध जल भराव
जुलाई -सितम्बर के बीच का समय यहां घूमने का उत्तम समय होता है इस दौरान मौसम ठंडा और बांध और नदी का जल स्तर अपने चरम पर होता है।