बांसवाड़ा

September 08, 2019

राजस्थान पर्यटन

बांसवाड़ा

बांसवाड़ा राजस्थान का दक्षिणी जिला है, डूंगरपुर और बांसवाडा का क्षेत्र वागड़ कहलाता है। लोकमान्यता अनुसार इसका नामकरण बांसिया राजा के नाम पर हुआ जो भील राजा था। मान्यता यह भी है कि जंगलों में बांस की प्रचुरता के कारण नाम बांसवाड़ा पड़ा।
यह क्षेत्र अरावली की तराई में बसा हुआ है।यहां बांस और सागवान के विशाल जंगल पाए जाते हैं। घने जंगलों की हसीन वादियां और पक्षियों का कलरव मंत्रमुग्ध कर देते हैं।
बांसवाड़ा के वन

माही बजाज सागर बांध

बांसवाड़ा की जीवन रेखा मानी जाने वाली माही नदी पर बांध के पानी के फैलाव में कई टापू उभरे हुए है । इसलिए इसे टापुओं के शहर के नाम से भी जाना जाता है।विशाल जल भराव क्षेत्र रोमांचित कर देने वाला नजारा है जो यहां की खूबसूरती पर चार चांद लगा देता है
माही बजाज सागर बांध
माही बांध उपरी दृश्य
माही बांध दृश्य



No comments:

Post a Comment